Posts

Showing posts from October, 2024

दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़ की तरफ से आप सभी देशवासियों को दीपावली पर भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़ से जुड़ने के लिए संपर्क करें 8126733975

जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर में बनाया गया दीपावली का शुभ कार्यक्रम

Image
हस्तिनापुर स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की शुभ अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा एक सुंदर प्रस्तुति की गई जिसमें श्री राम लक्ष्मण सीता एवं प्रिय भक्त हनुमान जी के साथ पुनः अयोध्या मैं आगमन पर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय में आने को प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई जैसे दिया मेकिंग प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सुंदर से सुंदर रंगोलिया एवं दिया बनाया एवं एक सुंदर प्रस्तुति दिखाकर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों का मन मोह लिया इस अवसर पर विद्यालय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पटाखे जलाकर दिवाली का महोत्सव मनाया विद्यालय की की प्रधानाचार्य आरती त्रिपाठी ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली गोवर्धन एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को दीपावली पर्व के वर्णन पर प्रकाश डाला जिसमें बताया कि दीपावली क्यों मनाई जाती है और बच्चों को दीपावली की छुट्टियों का आनंद लेने को कहा एवं दीपावली पर जलाए जाने वाले पटाखों से साधन रहने को भी कहा साथ...

हस्तिनापुर नगर में बन रहे आवेद मकान पर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया नोटिस को लेकर अधिशासी अधिकारी से बात की

Image

हस्तिनापुर में बिजली विभाग नहीं सुनी महिला की अपील

Image
हस्तिनापुर रामकृष्ण कॉलोनी 40 क्वार्टर में एक महिला काफी परेशान हो रही है जो कि उसके मकान के ऊपर से दूसरे व्यक्ति का बिजली का वायर घर के ऊपर से 3 से 4 कनेक्शन का वायर ले जाकर पर कर खंभे पर लगा रखा है जिससे उसके आंगन में लगा पेड़ पर भी और छत पर तारों का गुच्छा फैला पड़ा है उससे तंग आकर महिला ने हस्तिनापुर विद्युत अधिकारी जेइ को लिखित तहरीर दी जिसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उल्टा महिला से बोला गया की आप खंबे के पैसे दे दो हम लगा देंगे जिससे परेशान आकर महिला ने आज उच्च अधिकारी को लिखित तहरीर और सुनवाई करने की मांग की जिससे कि उसे भविष्य में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े हस्तिनापुर विद्युत विभाग चौकी लापरवाह तरीके से कार्य कर रहा है बिजली के बिल बकाया होने पर तो बिजली विभाग कर्माचारियों में तेजी आ जाती है कनेक्शन काटने के लिए तैयार रहते हैं मगर ऐसी दिक्कत जो की खंबे लगाने की कमी है या कनेक्शन सही से नहीं हुआ है इस पर कोई ध्यान नहीं है बस बिल जमा नहीं हुआ तो जनता को तंग करने व बिजली काटने को तैयार रहता है विद्युत विभाग महिला को परेशान होते हुए तकरीबन एक वर्ष का समय बता रही है जो की कोई ...

बिना कागजों के ज्यादा जगह पर बन गया मकान हस्तिनापुर नगर पंचायत ने लगाया नोटिस

Image
हस्तिनापुर नगर पंचायत में हरेंद्र फौजी को आज अंतिम नोटिस भेजा जिसमें आपको बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय के पत्र संख्या 274 नगर पंचायत हस्तिनापुर 2024 दिनांक 22/7/24 तथा पत्र संख्या 326 नगर पंचायत हस्तिनापुर 2024 दिनांक 9/8/24 को निर्माण कार्य रोकने तथा भूमि के स्वामित्व संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया था परंतु हरेंद्र फौजी के द्वारा वर्तमान समय तक भूमि संबंधित अभिलेख साक्षी प्रस्तुत नहीं किया गया अतः हरेंद्र फौजी को अंतिम नोटिस प्राप्ति के तीन दिन के अंदर भूमि से संबंधित साक्ष्य अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत नहीं करते तो आपके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा तथा निर्माण सामग्री जप्त कर वसूल कर कार्रवाई की जाएगी जिसके समक्ष जिम्मेदारी स्वयं हरेंद्र फौजी की होगी इस तरह का नोटिस कार्य नगर पंचायत हस्तिनापुर द्वारा हरेंद्र फौजी को दिया गया जिसमें भूतपूर्व नोटिस आए मगर हरेंद्र ने नोटिस को तुच्छ समझ लिया और उस पर ध्यान नहीं दिया अतिक्रमण को बिना किसी डर के करने लगे और देखा जाए तो इन्होंने दबंगई तरीके से ...

कस्बा स्थित हस्तिनापुर जैन इंटरनेशनल में माता की चौकी एवं डांडिया नाइट का आयोजन किया गया ।

Image
हस्तिनापुर जैन इंटरनेशनल स्कूल में कल देर रात्रि माता की चौकी के साथ-साथ डांडिया नाइट का आयोजन किया गया जिसमें इसको एवं अभिभावक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया माता की चौकी में माता के भजनों का गुणगान किया गया एवं डांडिया नाइट में छोटे-छोटे एवं बड़ी-बड़ी महिलाओं द्वारा डंडा नहीं किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती त्रिपाठी ने यह बताया कि सभी को सनातन धर्म में होने वाले सभी धार्मिक कार्य करने चाहिए एवं बच्चों को इसकी शिक्षा देनी चाहिए जिससे मन माता सरस्वती का एवं बाकी समस्त देवी देवताओं का महत्व बताया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ भी माता की चौकी एवं डांडिया नाइट में शामिल हुआ इस अवसर पर हस्तिनापुर क्षेत्र एवं आसपास के गांव से आने वाले अभिभावक एवं श्रद्धालुओं ने भी माता की चौकी एवं डांडिया नाइट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं डंडा नाइट को एंजॉय किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त मैनेजमेंट का सहयोग रहा एवं इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

हापुड़ में दो दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया हैं।

Image
संवाददाता दुर्वेश शर्मा क्षेत्र हापुड़ हापुड़ में दो दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया हैं। विशाल दंगल का उद्देश्य है कि आज की युवाओ को नशे की लत से दूर रखा जा सके और युवा खेलो प्रति अपना रुझान दिखाए। दंगल में कई राज्यों के बड़े-बड़े नामी पुरुष और महिला पहलवान पहुंचे हैं जो नेशनल गेमो में कई बार जीत चुके हैं। बाबुगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले पर महात्मा गंगा दास की स्मृति में पिछले कई वर्षों से हो रहे दंगल में दूर-दूर से पहलवान इनामी कुश्ती लड़ने के लिए पहुंचे हैं जहां उन्होंने अपने प्रतिभाओं को दिखाया। वही जीतने वाले पहलवानों को इनाम की राशि देकर सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही पहलवानों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वही इस दंगल में समापन के दिन RLD अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पहुंचेंगे। मुकेश त्यागी (पदाधिकारी, दंगल कमेटी) जयदीप (पहलवान) गजेंद्र सिंह (अतर्राष्ट्रीय कोच) से देने के लिए टीवी न्यूज़ से बात की आइये सुनते है ब्यूरो रिपोर्ट

जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर में मनाया गया सर्दी नवरात्रि का महोत्सव मनाया गया

Image
दीप प्रज्वलित करते छायाचित्र मां भगवती की दीप प्रज्वलित करते चित्र  संवाद दैनिक इंडिया टीवी न्यूज  जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर में मनाया गया सर्दी नवरात्रि का महोत्सव जिसमें जैन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य आरती त्रिपाठी वह स्कूल के अध्यक्ष के पुत्र सार्विक वे उनकी पत्नी शिवानी के साथ हमन अर्चना कर पूजा अर्चना की और सर्दी नवरात्रि की पहले नवरात्रि को मनाया गया जिससे के सभी का ध्यान पढ़ाई में और धर्म की रीति रिवाज में लगता रहे जैन इंटरनेशनल स्कूल का समस्त स्टाफ वहां मौजूद रहा और बड़े ही उल्लास मनाया गया

मवाना हस्तिनापुर मार्ग पर रहा ट्रैफिक जाम का जद्दोजहद परेशान रहे आने जाने वाले यात्री

Image
मवाना जाम की तस्वीर मवाना जाम की तस्वीर संवाददाता विजय सोनी  आज मवाना में ट्रैफिक जाम रहा जो की सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा आज मवाना में जाम को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ा और काफी यात्री जाम को देखकर पैदल सड़कों पर चल पड़े नहीं कर पाए प्रशासनिक अधिकारी भी जाम को कंट्रोल विफल हो गई जाम कंट्रोल सभी नीति

दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़ की तरफ से आप सभी को शारदीय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़ की तरफ से आप सभी को सर्दियों नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं मनोकामना करते हैं आपका दिन शुभ हो और मंगल में हो दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़ से जुड़ने के लिए संपर्क करें 8126733975

हस्तिनापुर नगर में निकाली गई शिव विवाह की शोभायात्रा

Image
  हस्तिनापुर नगर में निकाली गई शिव विवाह की शोभायात्रा जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और तरह-तरह के स्वरूपों के साथ शोभायात्रा निकाली गई हस्तिनापुर थाना प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे जिससे शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक और हर्ष और उल्लास के साथ निकाली गयी शिव विवाह शोभायात्रा को रामायण पाठ शुरू करने से पहले निकला जाता है जिसका आज हस्तिनापुर में शुभारंभ किया गया हस्तिनापुर रामलीला समिति के द्वारा शिव विवाह शोभायात्रा निकाली गई

देखें वो, जो कहते फिरते हैं,"ये कौम बदल नहीं सकती"--दर्शन 'रत्न' रावण

Image
  देखें वो, जो कहते फिरते हैं,"ये कौम बदल नहीं सकती"--दर्शन 'रत्न' रावण    कभी सोचा ? इसी कौम का बन्दा जब ईसाई बन जाता है तब बहुत क़ायदे के साथ बगल में बाईबल दबाए पूरे अनुशासन और आस्था से चर्च की ओर जाता मिलेगा।  ऐसे ही जब कोई इस्लाम स्वीकार कर लेता है तब वह भी चिन्ता के साथ पाँचों वक्त की नमाज़ अदा करने मसज़िद पहुँच जाता है। पाँच बार जाने पर भी उसे कोई दिक्कत नहीं होती।  फिर वाल्मीकि अनंत की के प्रति उसकी आस्था क्यों नहीं ? मस्जिद या चर्च में अपने घर का टूटा-फूटा सामान क्यों नहीं रखता ? तांश खेलने या भांग रगड़ने मस्जिद या चर्च में क्यों नहीं जाता ? औरतें आमने बच्चों को खेलने के लिए चर्च या मस्जिद के प्रांगण में क्यों नहीं भेजती ? जवाब एकदम सीधा और साफ़ है। जिस स्कूल का प्रिंसिपल खुद अनुशासन में होगा। वह स्कूल उसका सारा स्टाफ और बच्चे क़ायदे में होंगे।  हकीकत यह है कि हमारे संतों को वाल्मीकि नाम, वाल्मीकि धर्म और वाल्मीकि परमेश्वर से प्यार ही नहीं। हमारे सन्तों की आस्था कहीं ओर है और ठिकाना कहीं ओर। कौम भगवां कपडे की गुलाम है। भगवां कपडे के अन्दर चोर, डाकू, धोखेब...