बिना कागजों के ज्यादा जगह पर बन गया मकान हस्तिनापुर नगर पंचायत ने लगाया नोटिस

हस्तिनापुर नगर पंचायत में हरेंद्र फौजी को आज अंतिम नोटिस भेजा जिसमें आपको बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय के पत्र संख्या 274 नगर पंचायत हस्तिनापुर 2024 दिनांक 22/7/24 तथा पत्र संख्या 326 नगर पंचायत हस्तिनापुर 2024 दिनांक 9/8/24 को निर्माण कार्य रोकने तथा भूमि के स्वामित्व संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया था परंतु हरेंद्र फौजी के द्वारा वर्तमान समय तक भूमि संबंधित अभिलेख साक्षी प्रस्तुत नहीं किया गया अतः हरेंद्र फौजी को अंतिम नोटिस प्राप्ति के तीन दिन के अंदर भूमि से संबंधित साक्ष्य अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत नहीं करते तो आपके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा तथा निर्माण सामग्री जप्त कर वसूल कर कार्रवाई की जाएगी जिसके समक्ष जिम्मेदारी स्वयं हरेंद्र फौजी की होगी इस तरह का नोटिस कार्य नगर पंचायत हस्तिनापुर द्वारा हरेंद्र फौजी को दिया गया जिसमें भूतपूर्व नोटिस आए मगर हरेंद्र ने नोटिस को तुच्छ समझ लिया और उस पर ध्यान नहीं दिया अतिक्रमण को बिना किसी डर के करने लगे और देखा जाए तो इन्होंने दबंगई तरीके से वहां पर काम करने वाले मजदूरों पर भी दबाव बनाकर रात्रि में कार्य करा कर लेंटर डालने का भी कार्य किया जिसे उनका लेंटर डालने पर कोई रोक ना लग जाए और हमने जब मजदूरों से बात की तब पता चला कि उनके पैसे भी नहीं दिए हैं और ना ही देने को बोल रहा है कहते हैं कि हो गया हिसाब जो होता हो कर लो जिससे वहां पर कार्य करने वाले मजदूर और ठेकेदार भी काफी परेशान है वह उनका पैसा काफी हद तक रुका हुआ है जो कि अब मिलने का नाम भी नहीं है एक तो ऊपर से अतिक्रमण करना और मजदूरों का पैसा रोकना जब वहां के ठेकेदार से बात की तो उन्होंने कहा मेरा कार्य रात्रि में शुरू करो तो मैं पैसे दूंगा वरना मैं नहीं दूंगा हरेंद्र फौजी जो कि अपनी दबंगई तरीके से कार्य करना चाहता है और जमीन पर अतिक्रमण करना चाहता है इस पर नगर पंचायत कार्यालय ने अंतिम नोटिस लगा दिया है

Comments

Popular posts from this blog

हस्तिनापुर क्षेत्र के जैन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत स्थानीय बाजार का दौरा किया।

जैन इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीन स्प्लैश डे का आयोजन

जिला कारागार में बंद बंदी ने परिजनों से बात करने के बाद पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर दी जान