हापुड़ में दो दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया हैं।
संवाददाता दुर्वेश शर्मा
क्षेत्र हापुड़
हापुड़ में दो दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया हैं। विशाल दंगल का उद्देश्य है कि आज की युवाओ को नशे की लत से दूर रखा जा सके और युवा खेलो प्रति अपना रुझान दिखाए। दंगल में कई राज्यों के बड़े-बड़े नामी पुरुष और महिला पहलवान पहुंचे हैं जो नेशनल गेमो में कई बार जीत चुके हैं। बाबुगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले पर महात्मा गंगा दास की स्मृति में पिछले कई वर्षों से हो रहे दंगल में दूर-दूर से पहलवान इनामी कुश्ती लड़ने के लिए पहुंचे हैं जहां उन्होंने अपने प्रतिभाओं को दिखाया। वही जीतने वाले पहलवानों को इनाम की राशि देकर सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही पहलवानों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वही इस दंगल में समापन के दिन RLD अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पहुंचेंगे।
मुकेश त्यागी (पदाधिकारी, दंगल कमेटी) जयदीप (पहलवान)
गजेंद्र सिंह (अतर्राष्ट्रीय कोच) से देने के लिए टीवी न्यूज़ से बात की आइये सुनते है ब्यूरो रिपोर्ट
Comments
Post a Comment