जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर में मनाया गया सर्दी नवरात्रि का महोत्सव मनाया गया
![]() |
| दीप प्रज्वलित करते छायाचित्र |
![]() |
| मां भगवती की दीप प्रज्वलित करते चित्र |
संवाद दैनिक इंडिया टीवी न्यूज
जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर में मनाया गया सर्दी नवरात्रि का महोत्सव जिसमें जैन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य आरती त्रिपाठी वह स्कूल के अध्यक्ष के पुत्र सार्विक वे उनकी पत्नी शिवानी के साथ हमन अर्चना कर पूजा अर्चना की और सर्दी नवरात्रि की पहले नवरात्रि को मनाया गया जिससे के सभी का ध्यान पढ़ाई में और धर्म की रीति रिवाज में लगता रहे जैन इंटरनेशनल स्कूल का समस्त स्टाफ वहां मौजूद रहा और बड़े ही उल्लास मनाया गया


Comments
Post a Comment