हस्तिनापुर में बिजली विभाग नहीं सुनी महिला की अपील
हस्तिनापुर रामकृष्ण कॉलोनी 40 क्वार्टर में एक महिला काफी परेशान हो रही है जो कि उसके मकान के ऊपर से दूसरे व्यक्ति का बिजली का वायर घर के ऊपर से 3 से 4 कनेक्शन का वायर ले जाकर पर कर खंभे पर लगा रखा है जिससे उसके आंगन में लगा पेड़ पर भी और छत पर तारों का गुच्छा फैला पड़ा है उससे तंग आकर महिला ने हस्तिनापुर विद्युत अधिकारी जेइ को लिखित तहरीर दी जिसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उल्टा महिला से बोला गया की आप खंबे के पैसे दे दो हम लगा देंगे जिससे परेशान आकर महिला ने आज उच्च अधिकारी को लिखित तहरीर और सुनवाई करने की मांग की जिससे कि उसे भविष्य में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े हस्तिनापुर विद्युत विभाग चौकी लापरवाह तरीके से कार्य कर रहा है बिजली के बिल बकाया होने पर तो बिजली विभाग कर्माचारियों में तेजी आ जाती है कनेक्शन काटने के लिए तैयार रहते हैं मगर ऐसी दिक्कत जो की खंबे लगाने की कमी है या कनेक्शन सही से नहीं हुआ है इस पर कोई ध्यान नहीं है बस बिल जमा नहीं हुआ तो जनता को तंग करने व बिजली काटने को तैयार रहता है विद्युत विभाग महिला को परेशान होते हुए तकरीबन एक वर्ष का समय बता रही है जो की कोई सुनवाई अब तक नहीं की गई

Comments
Post a Comment