जैन इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीन स्प्लैश डे का आयोजन
आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को जैन इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीन स्प्लैश डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएस स्कूल अलीगढ़ से श्री रविंद्र और विद्यालय की प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने बच्चों को हरे रंग की महत्ता और उससे जुड़ी वस्तुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने हरे रंग के परिधानों में भाग लिया और हरे रंग से संबंधित विभिन्न वस्तुओं का प्रदर्शन किया। यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।